रमन सरकार ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बिजली काट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की छवि खराब की-विकास
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर बनाया गया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बिजली बिल सालो से बकाया था जो लगभग 3 करोड़ 25 लाख से ज्यादा था,जिसका भुगतान भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार द्वारा नहीं किया गया जिसके चलते विद्युत विभाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बिजली सप्लाई को बंद कर दिया और कनेक्सन काट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य की छवि अंतरराष्ट्रीय जगत में ना केवल खराब हुई है बल्कि क्रिकेट जगत में भी राज्य की साख पर बट्टा लग गया है। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि सरकार के मुखिया और उनके मंत्रियों के ऊपर भी करोड़ों रुपया का बिजली बिल भुगतान बकाया है जो आज तक सरकार के मुखिया और उनके मंत्रियों विधायकों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है।कुछ दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मैं होने वाले क्रिकेट खेलो पर सहमति जाहिर कर दी थी शायद उनको पता चला होगा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली का भुगतान लंबे समय तक नहीं किया गया है तो क्रिकेट मैच के दौरान कभी भी बिजली काटी जा सकती है इस बाबत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को खेलने से साफ इनकार करवा दिया इस शर्मनाक घटना से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में छत्तीसगढ़ के साथ पर बट्टा लगा है और करोड़ों क्रिकेट के चाहने वालों की भावनाओं पर रमन सरकार ने कुठाराघात किया है।