November 22, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में नव निर्मित सर्किट हाउस का किया लोकार्पण

0

24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है G+7 तल के सर्किट हाउस का निर्माण

नव निर्मित सर्किट हाउस में 22 कमरे , 6 सुइट समेत एक वीवीआइपी सुइट और मल्टीपरपज हाल की सुविधा

रायपुर, 21 फरवरी 2023/

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में नव निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटा और नव निर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया.

नव निर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है. इसमें भूतल के अलावा 7 मंजिलों का निर्माण किया गया है.

नया रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है। इसमें 22 नग वातानुकूलित कमरे, 06 नग सुईट रूम, 01 नग व्ही. व्ही.आई.पी. सुईट रुम , 01 नग बैंकेट हॉल (150 सीटर), 01 नग बोर्ड रूम (23 सीटर), 01 नग मीटिंग रूम (54 सीटर), कान्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) एवं डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है। सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है।

इस मौके पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *