छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज की बैठक 12 प्रकरणों का निपटारा
भाटपार :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज की मासिक बैठक बुधवार दिनांक 8-2-2023को भाटापारा छात्रावास(मंडी रोड) में सम्पन्न हुवा। राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद महराज के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि,आप सब के आशीर्वाद से मेरा चार साल का कार्यकाल अब पूर्ण होने जा रहा है,आगामी मार्च मे फिर से चुनाव होगा,चार साल पहले आप सब ने आशीर्वाद देकर राजप्रधान की जिम्मेदारी दी थी,जिसका मै सदैव आभारी रहूँगा, कर्जदार रहूँगा, इस चार मे मुझसे या मेरी बातों से किसी के भी स्वाभीमान को ठेस पहुंचा होगा तो क्षमा कीजिएगा,आज। सांगठनिक दृष्टिकोण से एक सूत्र में बंधे है और समाज के सविधान, सामाजिक प्रतिनिधि एवं उनके द्वारा किये गए निर्णय का आदर करते है। राजप्रधान जी ने डी.जे.पर अंकुश लगाने की अपील की एवं छात्रावास मे निर्माणाधीन कक्ष हेतु भुनेश्वर वर्मा राजप्रधान द्वारा अपने स्व.पिता श्री राधेश्याम वर्मा जी की स्मृति में 25000/-पच्चीस हजार रूपये की सहयोग राशि देनें की घोषणा किए,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने 11000 रूपये की घोषणा किए।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों का नगर इकाई भाटापारा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,क्षेत्र प्रमुखों, ग्राम प्रमुखों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। बैठक में कुल 12 सामाजिक प्रकरणो का निराकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष राकेश वर्मा राजमंत्री गोपाल वर्मा,उपराज प्रधान तिलक राम बघेल,केन्द्रीय सदस्य ओम प्रकाश बघेल,लाभेश चवरे,सचिव अरूण वर्मा, संगठनमंत्री गंगाप्रसाद वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार संतोष वर्मा,विश्राम वर्मा,कार्यलय सचिव किशोर महिला उपाध्यक्ष रमा चवरे वर्मा,संरक्षक गणेश राम वर्मा, भरत लाल वर्मा,पूर्व राजप्रधान संतोष वर्मा, चिंता राम वर्मा सुधेराम वर्मा,भोला वर्मा सरपंच मल्दी भाटापारा नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकारिहा, युवाध्यक्ष दिनेश वर्मा, क्षेत्रप्रधान गजाधर वर्मा, पदुम वर्मा, केंद्रीय सदस्य ओमप्रकाश बघेल,सुधे राम वर्माअखिलेश आडिल, तेज राम वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा, हेमंत वर्मा नगर युवाध्यक्ष प्रशांत वर्मा सहित समाज के लोग उपस्थित थे।ग्राम इकाई जरहागाँव ग्राम प्रमुख सनत वर्मा,क्षेत्रप्रधान अवधराम वर्मा, सहित आसपास गांव के स्वजातीय जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे।उक्त जानकारी अर्जुनी राज के सचिव अरूण कुमार वर्मा नें दी।