November 22, 2024

भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए 21000 रुपए की राशि नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभारक सिंह ने दी

0

बैकुंठपुर कोरिया-नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण में 21000 राशि की सहयोग की आपको बता दें कि भगवान श्री राधा कृष्ण का मंदिर प्रेमा बाग वार्ड नंबर 16 में कई वर्षों से निर्माणाधीन है उसके सौंदर्य करण के लिए ₹21000 रुपए का सहयोग किया गया है ताकि भगवान श्री कृष्ण माता राधा जी मंदिर का निर्माण में मदद मिल सके आगे भी जो सहयोग होगा मैं निरंतर शहर के विकास के लिए कार्य करती रहूंगी शहर के गणमान्य नागरिकों से भी मैं अपील करती हूं कि भगवान श्री कृष्ण राधा माता के मंदिर में निर्माण कार्य में सहयोग दें नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर मां आदिशक्ति दुर्गा मंदिर एवं भगवान श्री राम मंदिर का साफ-सफाई एवं पुताई करवाया जा रहा है क्योंकि हमारे सनातन धर्म में महापर्व शिवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि आने वाला है जिसको देखते हुए समय से पहले मंदिरों का लिपाई पुताई एवं साफ सुथरा कराया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है मैं हर वर्ग और हर धर्म के लिए हमेशा सेवा भाव से खड़ी हूं शहर के गणमान्य नागरिकों का जो भी जनादेश होगा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करने का प्रयास करूंगी अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह बैकुंठपुर जिला कोरिया नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष है ग्रहणी महिला होने के बाद भी हमेशा समाज और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करती आ रही हैं अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है कि हम विरोध की राजनीति ना कर विकास की बात करें ताकि हम अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति तक उनके मौलिक अधिकार एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास हमेशा हम सबको मिलकर करना चाहिए सही मायने में तभी हम अपने मन एवं आत्मा को संतुष्ट कर पाएंगे मैं सभी से अपील करती हूं कि सभी हमारे भाइयों बहनों माताओं से जो वादा किए हैं उसको सभी कोई हम मिलकर पूरा करने का प्रयास करें आइए हम सब कोई मिलकर बैकुंठपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करें आप सभी इस मुहिम में हम सब के साथ चलकर एक नई परंपरा का शुरुआत करें हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *