November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने दी जिले को बड़ी सौगात

0

बलौदाबाजार में आधुनिक 24×7 ई-लायब्रेरी,तिल्दाबांधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,खपराडीह में मंगलभवन एवं मुक्तिधाम के लिए 20-20 लाख रुपये, हाईस्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करनें की घोषणा

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

बलौदाबाजार,अर्जुनी – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खपराडीह में हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित बलौदाबाजार राज कुर्मी क्षत्रिय समाज के 5 वे राज अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
श्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिला मुख्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए 24 घण्टा सातों दिनों खुलने वाला आधुनिक ई-लायब्रेरी,सुहेला के दक्षिण में ग्राम तिल्दाबांधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ग्राम खपराडीह में मंगलभवन एवं मुक्तिधाम के लिए 20-20 लाख रुपये एवं खपराडीह में ही हाईस्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करनें की घोषणा किए। इसके साथ ही कुम्हारी जलाशय सम्बंधित के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए समय के साथ निर्णय में परिवर्तन किया जा रहा है। कुर्मी समाज प्रगतिशील समाज है। समाज मे व्याप्त विभिन्न विसंगतियों को दूर करने सार्थक कदम उठाए जा रहे है। किसी भी समाज मे परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य पर अधिक जोर देने की बात की। माँ ही जीवन पहली गुरु होती है। उनका सिखाया हुआ शिक्षा,संस्कार,व्यवहार आजीवन काम आता है। इसलिए उनकी स्वास्थ्य एवं शिक्षा महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार इस दिशा में काफी काम कर रही है।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य के अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। किसानों को इस वर्ष दिवाली के पूर्व तीसरी किश्त का भुगतान किया गया। आगामी 31मार्च को चौथी किश्त का भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार अन्नदताओ को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपए दिया जा रहा है। इसी तरह गौठान योजना के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिलाया जा रहा है। पशुपालकों को भी लाभ दिलाने के लिए गोबर की खरीदी की जा रही। गौठनों में वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा है। किसान इसका अधिक से अधिक उपयोग करे। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही फसल की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने में राज्य के गांव गांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने गौठान में पैरादान को एक महाअभियान बनाने पर सभी किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने की। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी,छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा सहित समाज के अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे। कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि कुर्मी समाज के वंशज है और इस प्रदेश का मुख्या हमारे समाज का पुत्र है उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटी बेटे की शादी को लेकर जो समस्या उत्पन हो रही है वो समाज को चिंता में डाल दिया है वहीं उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के सहयोग से पिछले वर्ष महाअधिवेशन विधवा विवाह के लिए नियम बनाए जिसका परिणाम है कि आज इसी स्थल में दो जोड़ियों परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें से एक वधु विधवा भी सम्मलित है। इसके साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के पूरे कुर्मी समाज एवं पिछड़ा वर्ग की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज प्रधान धमेंद्र सरसिहा, विपिन बिहारी वर्मा,महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा,के के नायक,खोडस कश्यप,मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर वर्मा,युवा अध्यक्ष भानु वर्मा,कलेक्टर रजत बंसल,एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुर्मी समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *