क्यू रखा गया वार्ड क्रमांक 01 के निवासियों को उनके मूलभूत सुविधाओं से अब तक वंचित? क्या होंगी इनकी ज़रूरतें पूरी या नेता प्रतिपक्ष करेंगे आत्मदाह?
चिरमिरी। जिला एम.सी.बी. के नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित ग्रामीण क्षेत्र लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में गोड़, पंडो, कोल एवं हरिजन जनजाति के लोग कई लंबे समय से या तो यूं कहें कई सालों से निवास करते हैं, तथा कृषि कार्य एवं मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं।
विशेष सुत्रों के आधार पर कहीं कहीं कुछ ऐसी बातें भी चर्चाओं में हैं कि इन लोगों के भावनाओं एवं उम्मीदों को वर्तमान शासन द्वारा मात्र छला गया, गुमराह कर उन्हें झूठे वादें दिए गए तो कभी गुमराह कर बेबुनियादी वचनों से इन्हें निराश किया गया, जिस पर लोगों ने कहीं ना कहीं इस बार कांग्रेस शासन पर नाराज़गी जताते हुए उन्हें अलविदा कहने का मन बना लिया है।
सुत्रों की मानें तो यहां के मूल निवासियों को मौजूदा शासन द्वारा कई बार मात्र आश्वासन ही दिए गए, हर बार इन्हें झूठे उम्मीदों के जाल में फंसाया गया, फंसाने का तात्पर्य यही है कि यहां के लोगों को उनके मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया, जिससे लोगों की आस हमेशा बस टूटते नज़र आई, जिस पर संतोष कुमार सिंह ने इनके हित एवं अधिकारों का विचार करते हुए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संतोष सिंह, जो कि नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद होने के साथ ही साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष भी हैं, जिन्होंने अपने वार्ड के समस्याओं को ले कर एक बड़ा कदम उठाने की ठान ली है, जिनके अनुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी एवं विद्युत विभाग को उनके द्वारा की बार लिखित सुचना दी गई मगर उन्हें हर बार हताश होना पड़ा, उनके हाथों हर बार निराशा ही आई, जिसके बाद दुखद मनोस्थिति से उनके द्वारा जिला एम.सी.बी. के कलेक्टर को पत्र लिखकर कर आग्रह किया कि नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में कलेक्टर महोदय खुद उपस्थित हो कर वहीं की समस्याओं का आकलन करते हुए वहां के समस्याओं का समाधान करें, ऐसा ना होने पर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद संतोष कुमार सिंह ने 27/01/2023 को समय 03 बजे के करीब कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की बात कही है।