मुख्यमंत्री ने जनता को दी होली की बधाई : हरे-भरे वृक्षों की कटाई नहीं करने की अपील
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को रंगों के त्यौहार होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि होली परस्पर प्रेम और सौहार्द्र का त्यौहार है। डॉ. सिंह ने लोगों से छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली परम्परा के अनुसार होली शांति और सदभावना के वातावरण में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से होलिका दहन के लिए हरे-भरे वृक्षांे की कटाई नहीं करने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने जन-जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के तारों के नीचे या ट्रांसफार्मरों के आस-पास होली नहीं जलाने की भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सड़कों के बीचों-बीच होली नहीं जलाना चाहिए। होलिका दहन ऐसे खुले स्थानों पर किया जाना चाहिए, जहां किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने लोगों से होली के दौरान किसी भी प्रकार के नशीले और हानिकारक द्रव्यों का सेवन नहीं करने की भी अपील की है।