November 22, 2024

त्याग तपस्या व अनुशासन की देवी थी राजयोगिनी कमला दीदी – अखिलेश दीदी

0

मगरलोड – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड में इंदौर जोन की निर्देशिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी स्वर्गीय कमला दीदी के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्था के संचालिका राजयोगिनी अखिलेश दीदी ने कहा कि कमला दीदी छत्तीसगढ़ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय का प्रथम सेवा केंद्र चौबे कॉलोनी रायपुर में 1980 में प्रारंभ की |

तत्पश्चात अपने अथक प्रयासों से छत्तीसगढ़ के कोने कोने में हजारों की संख्या में सेवा केंद्र खोले गए | वह त्याग ,तपस्या व अनुशासन की प्रतिमूर्ति थी | उन्होंने ज्ञान का प्रकंपन पूरे छत्तीसगढ़ में फैलाया | मध्य प्रदेश व झारखंड मे भी जोन इंचार्ज भी रहे | वह सब के प्रति दिल से गहरा प्यार रखती थी | उन्होंने कहा हम सब आपके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और आपके संकल्पों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे |

इस अवसर पर सभा में उपस्थित पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू बलौदी ने कहा कि कमला दीदी पूरे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ज्ञान का प्रकंपन फैलाने का कार्य किया है , उनका आदिवासियों के प्रति विशेष प्रेम रहा है इसी तरह सेवानिवृत्त बी ई ओ मगरलोड ने कहा की दीदी जी ने अपने श्रेष्ठ कर्मों के द्वारा छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है उनके आदर्शों पर चलकर हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं इस प्रकार अंत में सभा में उपस्थित संस्था के समस्त भाई बहनों ने कमला दीदी को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *