फेल सरकार का फेलवर बजट
रायपुर केंद्र सरकार के बजट मे मितानिन के मानदेय बढ़ाने से कुछ नहीं होगा शासन को चाहिए। कि मानदेय न बढाकर इतने वष के सेवा के बदले स्थायी करके उन्हें नियुक्ति पत्र देना चाहिए। भाजपा सरकार के बजट मे महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिये कुछ भी नहीं। प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने कहा कि यह चुनावी बजट हैं। बजट की राशि बढ़ाकर 90 हजार करोड़ कर दी गई। जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के इस बजट मे कुछ भी उल्लेख नहीं। महिलाओं को आशा थी इस बजट से गैस के दामों ,खाद्यान्न समाग्री,पेट्रोल डीजल के बढ़ती हुई दामो मे कुछ राहत मिलेगी लेकिन महिलाओं को निराशा ही हाथ लगा। पहले केंद्र सरकार के बजट से परेशान थे। अब राज्य सरकार के बजट के कारण गृहणियो का बजट अौर अधिक बिगड़ गया। अौर उन्हें इस बजट से भी निराशा हाथ लगी। यह चुनावी बजट हैं। जिसमें आंकड़ों को बढा चढाकर बताया गया l जिसका लाभ गरीब जनता तक पहुंच ही नहीं पाती ।भाजपा सरकार के आदत ही बन गई। बडबोलेपन की जनता को लुभाने के लिये लुभावने बजट लाते हैं। जमीनी हकिकत कुछ अौर। इस बजट मे भी किसानों को छला गया ।बेरोजगार युवको को सिर्फ़ पकौड़े के भरोसे छोड़ दिया गया।