November 22, 2024

गोधन न्याय योजना में लापरवाही करने वाले दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हुए निलंबित

0

गोधन न्याय योजना में लापरवाही करने वाले दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हुए निलंबित
सीइओ जिला पंचायत की अनुशंसा पर कलेक्टर एमसीबी श्री ध्रुव ने की निलंबन की कार्यवाही

एमसीबी/कोरिया – राज्य षासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन मे लापरवाही करने वालों पर कलेक्टर एमसीबी श्री पी एस ध््राुव ने कड़ा रूख अपनाते हुए कृषि विभाग के दो मैदानी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एमसीबी के निर्देषानुसार जिले की सभी जनपद पंचायत में गौठानों के सतत निरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत कोरिया से विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भी सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी प्रदान की गई है। गोधन न्याय योजना के निरीक्षण के क्रम में गत दिवस जिला पंचायत की एक टीम ने खड़गंवा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गौठान जरौंधा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा योजना के प्रति लापरवाही बरतने से योजना से जुड़े लाभार्थियों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है। ग्राम गौठान जरौंधा में वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने और वहां कार्यरत महिला समूहों का सही मार्गदर्षन ना करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दीपक कुमार गुप्ता को सीइओ जिला पंचायत कोरिया की अनुषंसा पर कलेक्टर एमसीबी श्री पी एस ध्रुव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कृषि के कार्यालय में संलग्न किया है। इसी तरह के एक अन्य मामले में जनपद पंचायत खड़गंवा के ग्राम गौठान भरदा का उप संचालक कृषि विभाग और जिला पंचायत टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने पाया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की लापरवाही से भरदा में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है। जांच में टीम ने पाया कि महिलाओं को सही तकनीकी सलाह ना मिलने के कारण बड़ी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता खराब हो चुकी है। इस टीम ने अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन को दिया जिस पर लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही की अनुषंसा की गई। जिला पंचायत सीइओ की अनुषंसा पर लापरवाह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सूरज सिंह भगत को कलेक्टर एमसीबी ने निलंबित कर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में संलग्न कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *