दिव्यांगजन को सहानुभूति नहीं, साथ की जरूरत – अनिला भेंड़िया
रायपुर, 02 दिसम्बर 2022 :समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सभी दिव्यांगजन को 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी है। श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि दिव्यांगता एक शारीरिक अवस्था है, जिसका प्रतिभा पर प्रभाव नहीं पड़ता। दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें हमारी सहानुभूति नहीं हमारे साथ की जरूरत है, जिससे दिव्यांगजन अपने हौसलों को उड़ान दे सकें।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि कुपोषण और बीमारी अधिकांशतः निःशक्तता की जड़ होते हैं। इस दिशा में सामाजिक जागरूकता और सहयोग की जरूरत है, जिससे भावी पीढ़ी को स्वस्थ और सक्षम बनाया जा सकें।