नई दिल्ली: IITF 2022, के छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू
पर्यटन विभाग के स्टॉल का जायज़ा लेकर प्रदर्शित परियोजनाओं का किया अवलोकन
छत्तीसगढ़ पवेलियन में देखने को मिल रही है ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक
नई दिल्ली/2022/ दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन वर्तमान में देश व विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में छ.ग. पर्यटन विभाग ने भी अपना स्टाल लगया है। आज छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण, गृह, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म के स्टॉल का जायज़ा लिया एवं प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया।
इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन में भी सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ को दिखाने का प्रयास किया गया है। यहाँ प्रदर्शनी बोर्ड के माध्यम से आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस मंच से छतीसगढ़ की संस्कृति एवं सभ्यता के साथ यहाँ के पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ पवेलियन में हमारी कला, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की परिभाषा को हर तरीके से परिभाषित किया जा रहा है।