बाल संरक्षण सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत बाल संसद का हुआ आयोजन
कोरिया 16 नवम्बर 2022/महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर बाल संरक्षण सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 14 नवम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर बैकुण्ठपुर में किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण, बाल अधिकार एवं बाल विवाह तथा बाल श्रम के संबंध मे जानकारी दी गई, चाईल्ड लाइन द्वारा बैकुण्ठपुर के मानापारा एवं सरडी के प्राथमिक शाला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आज 16 नवम्बर को रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल बैकुण्ठपुर महिला बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी श्री अली अहमद के द्वारा बच्चो को किशोर न्याय ,बाल अधिकार चाईल्ड लाईन, लैगिंक शोषण के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही पुलिस विभाग से पुलिस थाना प्रभारी श्री अश्वनी सिंह के द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो तथा महेश मिश्रा के द्वारा यातायात सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा के संबध मे जानकारी दी गई।