स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
एम सी बी,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के विकास खंड खड़गवां के तत्वाधान में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 73 वा स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शास० हाई स्कूल दुबछोला में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त कोरिया संजय गुप्ता के आदेशानुसार ,जिला एम सी बी के ओ एस डी अजय मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त
डी ०पी०मिश्रा के निर्देशानुसार,सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया ।कार्यक्रम में अतिथि सरपंच दुबछोला प्रतिनिधि हरी सिंह ,जनपद सदस्य श्रीमती प्रभावती,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुभाष समुद्रे,प्रभारी प्राचार्य विजेंद्र सिंह,गणमान्य नागरिक शिवशंकर सिंह,रामेश्वर ठाकुर, की उपस्थिति में मनाया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डी ० पी ०मिश्रा ने कहा कि स्काउट गाइड के अभियान से जुड़ कर बच्चे एक बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग के साथ अपने अंदर उत्तम चरित्र का निर्माण करते है ,साथ ही उनका शारीरिक, मानसिक, अंतः निहित कौशल विकास होता है,जिसकी उपयोगिता वर्तमान समय में और बढ़ जाती है जहां समाज में धीरे धीरे नैतिकता का पतन होते जा रहा है। , शैलेन्द्र मिश्रा ने आगामी दिसंबर में कर्नाटक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी में भाग लेने जा रहे हैं उनको शुभकामनाएं प्रेषित किया। शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए उसके लाभ और लक्ष्यों का विस्तार से वर्णन करते हुए आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग के फोर स्टेप टमी – टोला,कब – बुलबुल,स्काउट – गाइड,रोवर – रेंजर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उद्बोधन की कड़ी में जनपद सदस्य श्रीमती प्रभावती ने एवं हरी सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधि को गति देने में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसको पूर्ण करेंगे।
स्थापना दिवस के इस पावन दिवस पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गाइडर सुश्री सोनम कश्यप,श्रीमती सरिता चौहान,श्रीमती सरस्वती देवी,श्रीमती अनिता तिर्की, स्काउटर शांतनु कुर्रे,गणपत सिंह, वंशगोपाल,उत्तम साहू,जीवन टोप्पो, के प्रफुल्ल रेड्डी,अजय जायसवाल,देव सिंह,जगन्नाथ यादव,विजय यादव,शोभा सिंह ,रविन्द्र पैकरा,एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं रत्ना गुप्ता, अंजू तिग्गा ,स्काउट गाइड का महत्व पूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम में मंच संचालन शांतनु कुर्रे एवं आभार प्रदर्शन जिला क्वार्टर मास्टर दान बहादुर सिंह ने किया।