September 18, 2025

कलेक्टर पीएस ध्रुव ने राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजाबेहतर आयोजन के दिए दिशा-निर्देश

0
कलेक्टर  पीएस ध्रुव ने राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजाबेहतर आयोजन के दिए दिशा-निर्देश


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 30 अक्टूबर 2022/
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मनेन्द्रगढ़ स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक सीजीएमएससी व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल होंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने सभी विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
कलेक्टर श्री ध्रुव आज स्वयं राज्योत्सव स्थल पहुंचे। राज्योत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों से जारी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं के सम्बंध में  प्रदर्शनी लगायी जाएगी, इस हेतु उन्होंने पूर्व तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य गेट, अन्य द्वार, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, मंच, माइक, साज- सज्जा, साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *