हमर छत्तीसगढ़ योजना : मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से आज यहां विधानसभा परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 205 पंच-सरपंच दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पंच-सरपंचों से उनके गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। इस दौरान उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन एवं विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा, अहिवारा के विधायक राजमहंत श्री सांवला राम डाहरे तथा विधानसभा के सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े भी मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने सदन में पंच-सरपंचों को स्वयं विधानसभा की कार्यवाही और प्रक्रियाओं की जानकारी दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने परिसर में विधानसभा के सदन के साथ ही सेंट्रल हॉल, पुस्तकालय, समिति कक्ष और प्रेक्षागृह देखा। विधानसभा के संचालक डॉ. सत्येन्द्र तिवारी ने उन्हें विधानसभा के कार्यों, संचालन और नियमों के बारे में विस्तार से बताया।