भाजपा हमेशा से आदिवासी के अधिकार को छिनने का काम किये — फूलों देवी नेताम
रायपुर 15 /10/2022 आरक्षण को लेकर राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि आरक्षण पर तो भाजपा सिर्फ राजनीति करती है मुद्दा से दिवालिया हो चुके है भाजपा के नेता.भारतीय जनता पार्टी के नेता राजभवन पैदल मार्च के माध्यम से फोटो खिचवानें एवं केन्द्रीय नेतृत्व के पास नंबर बढाने के लिये कर रहे है आदिवासी को तो सिर्फ वोट बैंक मानते है .रमन सिंह सरकार के समय आरक्षण के मामले हाईकोर्ट में चलब रहा था तब पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने समय पर ननकी राम कंवर के रिपोर्ट को समय मे कोर्ट में प्रस्तुत क्यों नही किये इसका जवाब तो देना पडेगा.आदिवासियों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किये है जिसके कारण ही कोर्ट में आदिवासियों को जो 58 प्रतिशत आरक्षण मिलना था अो रद्द हो गया है.कांग्रेस सरकार तो आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण के पक्षधर है अौर इसके लिये सुप्रीम कोर्ट में भी अपील कर रहे है।कांग्रेस सरकार हर वर्ग के अधिकार दिलाने का काम करती है.भाजपा के नेता जानबूझकर आदिवासी के विकास अौर कार्य में बाधित करने का काम कर रहे है.15 साल भाजपा की शासन रही है अौर विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुए छत्तीसगढ़ को गर्त में धकेलने का काम किये है अौर अपने पाप को छुपाने के लिये वर्तमान सरकार के ऊपर दोषारोपण कर रहे है.जनता के सामने भाजपा के नेता बेनकाब हो गये है इसलिए प्रदर्शन के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे है.