बिहार : गरीब-किसान को लोन देने में उदारता बरतें बैंक
पटना : राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और इसकी सूरत को बदलने में बैंकों की भूमिका अहम है. अगर बैंक गरीब, किसान और कमजोर वर्ग के लोगों को उदारता पूर्वक लोन देने लगे तो इन लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में काफी मदद मिलेगी. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने
बैंकों को यह सुझाव देते हुए कहा कि कृषि, पशुपालन समेत सभी प्राथमिक सेक्टर में लोन देने के लिए बैंक वाले उदार बनें. वित्त मंत्री शुक्रवार को नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कृषि समेत सभी प्राथमिक क्षेत्र में लोन देने के लिए बैंकों को एक लाख 22 हजार 328 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया है.
वर्तमान में राज्य के बैंकों में ऋण देने की क्षमता (क्रेडिट पोटेंशियल) एक लाख 22 हजार करोड़ की है. फिर भी बैंकों का सीडी रेसियो (साख-जमा अनुपात) 45 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया है.