November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने मैनपाट में किया 31.8 करोड़ के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

0

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सरगुजा के मैनपाट महोत्सव के शुभारंभ समारोह में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 31 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत के 13 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इनमें से लगभग 30 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 6 विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन और 1 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से बने 7 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उनमें 14 करोड 98 लाख रूपए की लागत से स्वदेश दर्शन योजना के तहत एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन डेव्हलेपमेंट मैनपाट और 12 करोड 7 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले एथनिक टूरिस्ट विलेज का निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने 63 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले शासकीय हाई स्कूल उरेगा भवन का उन्नयन कार्य, 59 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर, मैनपाट में 7 शिक्षक आवास भवन, 1 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र कराबेल और 71 लाख रूपए की लागत से मैनपाट में बनाए जाने वाले मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें 92 लाख रूपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग के ट्रान्जिट हॉस्टल सीतापुर, जिला खनिज संस्थान न्यास मद से स्वीकृत 14 लाख रूपए की लागत से निर्मित शैला रिसोर्ट से कार्निवाल स्थल की ओर सीसी रोड, 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित कमलेश्वरपुर सीमा से कार्निवाल स्थल तक सीसी रोड, 9 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत रोपाखार में पौधरोपण कार्य, और रोपाखार जलाशय के बांध स्थल पर स्थित उद्यान विकास कार्य शामिल है।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा के लोकसभा के सांसद श्री कमलभान सिंह, मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती वीणा सिंह, छŸाीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर, जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, उपाध्यक्ष श्री प्रभात खलखो, राज्य सहकारी बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य श्री अखिलेश सोनी, अम्बिकापुर नगर निगम के पूर्व महापौर श्री प्रबोध मिंज, पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम, पूर्व विधायक श्री विजयनाथ सिंह, कमिश्नर श्री अविनाश चम्पावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपाट की अध्यक्ष श्रीमती पति बाई, ग्राम पंचायत रोपाखार की सरपंच श्रीमती खोरी बाई सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी की संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *