अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में आये अतिथियों ने रायपुर की विभिन्न उत्कृष्ट परियोजनाओं का स्थल भ्रमण किया
रायपुर – आज संध्या राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर नवीन जैन, निगम सभापति प्रमोद दुबे, राजधानी शहर रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित होने आने वाले देश के भिन्न प्रदेशों के 52 विभिन्न नगरों के महापौरगणों को रायपुर की विभिन्न उत्कृष्ट परियोजनाओं का स्थल भ्रमण करवाया
प्रथम दिवस के सम्मेलन के सत्र की समाप्ति के पश्चात नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित राजधानी शहर रायपुर की उत्कृष्ट परियोजनाओं तेलीबांधा तालाब, नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन, जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला, बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर का स्थल भ्रमण करवाया .
महापौर एजाज ढेबर द्वारा समस्त अतिथि महापौरगणों को राजधानी शहर की इन विभिन्न उत्कृष्ट परियोजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उनकी लोक उपयोगिता की दृष्टि से दी गयी. देवेन्द्र नगर में रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सिख समाज की सक्रिय सहभागिता से लोक स्वास्थ्य हितार्थ संचालित दवाईयों के लंगर का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के दौरान सभी महापौरगणों ने इसे उत्कृष्ट मानव सेवा निरुपित किया एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा की सराहना की.
संक्षिप्त नगर भ्रमण के दौरान सभी अतिथि महापौरगणों द्वारा समस्त उत्कृष्ट परियोजनाओं को प्रत्यक्ष अवलोकन करने के दौरान सराहा गया एवं कुशल लोकहितकारी संचालन करवाने हेतु रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर को सराहा.