बजट गांव गरीब तथा किसानों के जीवन में उत्साहजनक और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा:राजीव अग्रवाल
रायपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट का स्वागत किया है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री अरूण जेटली को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट देशवासियों के बेहतरी और गांव गरीब तथा किसानों के जीवन में उत्साहजनक और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। बजट में किसानो के फसलों को बेहतर बाजार देने के उददेश्य से 2000 करोड रू. का प्रावधान, कृषि ऋण के लिए 11 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। आयुष्मान भारत के तहत दो नये प्रावधान लागू किये जिसमें प्रति परिवार सलाना 5 लाख रू. तक स्वास्थ्य सुविधा और टीबी के मरीजों के लिए उनके पौष्टिक आहार के लिए प्रति माह पांच सौ रू. की सहायता देने की घोषणा भी स्वागत योग्य है।