November 22, 2024

धमतरी जिले के एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

0

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत्

धमतरी, तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत् 28 से 30 जनवरी तक जिले के शून्य से पांच साल तक के कुल एक लाख 08 हजार 441 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इनमें कुरूद ग्रामीण के 26 हजार 78, गुजरा ब्लॉक में 25 हजार 376, नगरी ब्लॉक में 23 हजार 600, मगरलोड ब्लॉक में 16 हजार 182, धमतरी शहर में 14 हजार 229 और कुरूद शहर में 2976 बच्चे सम्मिलित हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के पहले दिन पोलियो बूथ, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, पंचायत भवन में दवाई दी गई। वहीं दूसरे और तीसरे दिन गृह भेंट कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर घर में मार्किंग की गई। इसके अलावा बस स्टैण्ड, रेल्वे प्लेटफॉर्म, हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्ठा, कोयला भट्ठा, निर्माण क्षेत्र, घुमंतू परिवार इत्यादि को ट्रांजिट एवं मोबाइल दलों द्वारा पोलियो की खुराक दी गई। डॉ.तुर्रे ने अभियान के लिए सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *