जोगी की जाति पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद जकाँछ प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने साधा भाजपा और कांग्रेस पर निशाना
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के अध्यक्ष अजीत जोगी की जाति के मामले पर बिलासपुर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आए फैसले के बाद विरोधियों पर आक्रमण कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि जोगी जी की लोकप्रियता बढ़ने के कारण कांग्रेस और BJP ने आपस में मिलकर जो बड़ा षड्यंत्र रचा था वह अब जगजाहिर हो चुका है। संजीव ने कहा कि, रमन सिंह के प्रभाव में बनी कमेटी जिसे हाई पावर कमेटी बताया जाता था वह खुद फ़र्ज़ी निकली। इस फ़र्ज़ी कमेटी की अध्यक्ष रीना कंगाले ने रमन सरकार के इशारे पर झूठे और षड्यंत्रकारी तर्कों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र रद्द करवाया, आज उसी कमेटी को रद्दी मान लिया गया है। संजीव अग्रवाल ने रीना कंगाले सहित कमेटी में शामिल अन्य सभी सदस्यों पर भी निशाना साधा है। दोनों राष्ट्रीय दल जोगी कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण घबरा गए हैं और अबकी बार जनता के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में जोगी सरकार बनेगी।
संजीव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि जोगी जी को डॉ रमन का अभिन्न मित्र बताने वालों की असलियत जनता खुद जानती है।जोगी जी आज से नहीं बल्कि कई सालों से जाति प्रकरण के षड्यंत्र का मुकाबला करते आये हैं औऱ सातवीं बार भी उनकी जीत हुई है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि इसके पूर्व जब जोगी जी की जाति पर शासन का फैसला आया था तब इन्हीं कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया था और भूपेश बघेल उसी रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल से मिलकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, यहां तक कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पी एल पुनिया ने भी अजीत जोगी को नकली आदिवासी कहा था। संजीव अग्रवाल ने पुनिया से मांग की है कि वे अजीत जोगी से फौरन माफी मांगें। जोगी जी के खिलाफ जितने षड्यंत्र कांग्रेस और भाजपा रच सकती है रच रही है। बघेल और रमन की दोस्ती इतनी गहरी है कि पाटन में किसानों की ज़मीन छिनने वाले बघेल को आज तक जेल नही भेजा गया। संजीव अग्रवाल ने भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि जोगी जी के खिलाफ सारे षड्यंत्र पाटन में रचे जाते है जिसपर अप्रूवल सीएम हाउस में मिलता है ।
संजीव ने कहा कि बघेल को जनता को बताना चाहिए कि क्यों EOW में केस दर्ज होने के बाद भी वह बचे हुए हैं और सी डी कांड की सीबीआई जांच भी ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी गई, इससे रमन और भूपेश की सांठगांठ खुद सामने आ गई है। टी एस सिंहदेव ने अगस्ता मामले में पीएसी के अध्यक्ष होते हुए रमन सरकार को क्लीन चिट दे दी थी। जोगी जी जनता के नेता है जन जन के मित्र है। डॉ रमन के अभिन्न मित्र बघेल एंड कम्पनी जनता को गुमराह करना बंद करे।
भूपेश -रमन अपना बोरिया बिस्तर समेट ले तो बेहतर रहेगा चला चली के बेला है। जनता घटिया राजनीति करने वालो से ऊब चुकी है और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सरकार को अगला अवसर देने का मूड बना चुकी है।