किसी भी पेंशनर्स को असुविधा नहीं होनी चाहिए मैनेजर गुप्ता
नवापारा राजिम। सोमवार 1 अगस्त 2022 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में चीफ मैनेजर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता नवापारा राजिम ने शाखा में पेंशनर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बैंक के पन्नालाल साहू ने सभी का स्वागत किया एवं बैंक से संबंधित कई प्रकार की जानकारी से अवगत कराया
तत्पश्चात मधुसूदन शर्मा ने भी अपने अनुभव हुआ आप बीती वाक्या से अवगत करा कर सभी लोगों को जागरूक रहने की मंशा प्रकट किया तत्पश्चात मैनेजर गुप्ता ने पेंशनर्स लोगों को किसी भी प्रकार से बैंकिंग असुविधा नहीं होने पर जोर दिया जिसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी पूरी तरह से निर्देशित एवं मार्गदर्शन कर चुके हैं जो सतत तत्पर रहेंगे बैंक से संबंधित लोन लेना इन्वेस्टमेंट पासबुक एंट्री व अन्य सभी कार्य के लिए बैंकिंग स्टाफ दक्ष हैं
सभी लोगों का कार्य सरलता पूर्वक संपन्न होना चाहिए किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए बैंक से संबंधित फर्जी कॉल मैसेज से सावधान रहें बैंक आपकी पूरी तरह सहायता करेगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि सभी लोगों को बैंक की सुविधा से संबंधित सरलता पूर्वक लाभ मिल सके एवं अन्य जानकारी से अवगत किया जा सके
कार्यक्रम में बाला राम साहू दशरथ लाल कंसारी टी एस वर्मा श्यामलाल कोसरिया पुरुषोत्तम निषाद मकसूदन राम साहू श्रीराम सोन मधुसूदन शर्मा गोकुल राम साहू राजेंद्र भांडगे घनश्याम साह डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं बैंक के मैनेजर गुप्ता जी के साथ पन्नालाल साहू विनायक मिश्रा योगिता वैष्णव की उपस्थिति रही