छत्तीसगढ़ योग आयोग के पहल से गौरेला,पेंड्रा,मरवाही मुख्यालय में शुरू होगा निशुल्क नियमित योगाभ्यास शिविर
रायपुर। आज दिनांक 10/07/2022 को छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के अध्यक्षता एवं स्थानीय विधायक डॉ के के ध्रुव जी के मुख्यातिथ्य तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह के विशेष आतिथ्य में पेंड्रा रोड स्थित सर्किट हाउस के सभा कक्ष में संपन्न बैठक में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मुख्यालय में नियमित योगाभ्यास शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।
आज की इस बैठक में विशेष रूप से अशोक शर्मा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, अमोल पाठक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, हर्ष पाठक जिला महामंत्री कांग्रेस, सुनील मिश्रा, सहा. संचालक, जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोमल सोनी, सहायक, बहुद्देश्यीय पुनर्वास केंद्र समाज कल्याण,प्रकाश अग्रवाल, एल्डरमैन न.पं. गौरेला, सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप, पार्षद गण सहित, सुखदेव सिंह ग्रेवाल, दिलदार सिंह राठौर,डॉ. एन.सी. सिकदार, गायत्री परिवार, बी.के. शारदा बहन ब्रह्मकुमारी संस्थान, योग साधक बी.एल. यादव अधिवक्ता, ओम प्रकाश चौधरी सहित क्षेत्र के योग साधक गण उपस्थित रहे।