December 16, 2025

शहर की सुभाषनी जॉर्ज ने ब्यूटी पेजेंट पेर्सोना मिसेज इंडिया शो मुंबई में “मिसेज गुडनेस इंडिया” का टाइटल जीता

0
शहर की सुभाषनी जॉर्ज ने ब्यूटी पेजेंट पेर्सोना मिसेज इंडिया शो मुंबई में  “मिसेज गुडनेस इंडिया”  का टाइटल जीता

रायपुर। माया नगरी मुंबई जीएम .स्टूडियो में १जुलाई से ५.जुलाई तक आयोजित” ब्यूटी पेजेंट शो पेर्सोना मिसेज इंडिया”२०२२.सीजन -५.के ग्रेंड फिनाले में छतीशगढ से २.कांटेस्टेंट में रायपुर की एक्टर मॉडल “सुभाषनी जॉर्ज “ने “मिसेज गुडनेस “का ख़िताब मुंबई के नामचीन हस्तीओ के बिच मिला सुभाषनी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया की ब्यूटी कांटेस्ट १.जुलाई से ५जुलाई के बिच लेमेन ट्री प्रीमियर होटल मुंबई आयोजित था !

आयोजन में पुरे भारत से बेंगलोर कोलकाता हैदराबाद .पूना मुंबई अहमदाबाद रांची नागपुर छत्तीसगढ़ से लगभग 33,प्रतियोगिओं ने भाग लिया ५ दिवसीय आयोजन में प्रतियोगिता ६.केटेगरी में रखी गई थी ! २५.से ५२ एज ग्रुप लिमिट में कांटेस्ट आयोजित की गई थी ब्यूटी कांटेस्ट के दौरान मुंबई के फेमस कोरिओग्राफर परिमल मेहता के दवारा बराबर ५.दिन तक सभी प्रतिभागिओ को ट्रेनिग सेशन रखा गया था

मिसेज इंडिया कांटेस्ट के जुरी मेंबर मनाली जगताप, अर्चना कोचर फैशन डिजाइनर कारन खंडेलवाल एक्टर मुंबई थे आयोजन समिति से प्रशिद्ध समाजसेविका राजनीतिज्ञ बबिता वर्मा जी कारन सिंह प्रिंस प्रिया बे नर्जी ने शानदार आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी फाइनल में मुझे आयोजन के चीफ गेस्ट आकाश चौधरी करिश्मा मोदी एक्ट्रेस मॉडल अमित मित्तल के हातो “मिसेज गुडनेस इंडिया “का ताज पहनाकर टाइटल दिया गया जो मेरे छत्तीसगढ़िया होने का गर्व हुवा ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *