November 24, 2024

भैयाथान बी.ई.ओ. काट रहे चाँदी , पुत्र समेत चहेतों को नियम विरुद्ध तरीके से कर रहे एरियस भुगतान

0

 सूरजपुर ,अजय तिवारी :  जिले के भैयाथान ब्लॉक में पदस्थ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का पुत्र मोह अब सर चढ़ कर बोलने लगा है  जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने आया है ।
मामला यह है कि जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मियो के एरियर्स भुगतान पर शासन ने प्रतिबंध लगाते हुवे यह स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि वेतन हेतु जारी आबंटन में से किसी भी प्रकार की एरियर्स राशि का भुगतान न किया जाए लेकिन  वहीं  दूसरी तरफ भैयाथान के विकासखण्ड शिक्षाधिकारी ने सारे नियमो को ताक पर रखते हुवे माह अक्टूबर 2017 में अपने शिक्षाकर्मी पुत्र के साथ ही लगभग 16  शिक्षाकर्मियों   को एरियर्स राशि का भुगतान कर दिया।जिसमे  सूत्रों का यह भी  कहना है कि बीईओ द्वारा कमीशन के एवज में   एरियर्स भुगतान कर शिक्षाकर्मियो के  वेतन राशि का बंदरबांट किया गया है।
 वहीं भैयाथान विकासखण्ड के  शिक्षाकर्मियो ने अपना नाम जाहिर न करने  की शर्त पर बताया कि पूरे ब्लॉक में कार्यरत पंचायत शिक्षकों का एरियर्स भुगतान लंबित है और इसके भुगतान हेतु उनके द्वारा लगातार कार्यालय में आवेदन दिए जाते रहे है  लेकिन  हद तो तब पार हो गई जब आम शिक्षाकर्मियो को यह पता चला कि इस  विकासखण्ड में एरियर्स राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें या तो बीईओ का पुत्र होना पड़ेगा या फिर 10% कमीशन देना पड़ेगा, पर सब कुछ जानते हुवे भी बीईओ साहब के भय से मौन साधे हुए है।वहीं उनका यह भी कहना है कि कुछ लोगो द्वारा हिम्मत करके जब  बीईओ साहब से  उनके बेटे  अखिलेन्द्र सिंह पवार को एरियर्स भुगतान प्राप्त होने के सम्बंध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि नियमो के तहत सिनीयरटी के आधार पर ही उनको  एरियर्स का भुगतान किया गया है।
अब  यहां पर सोचनीय तथ्य यह  है की जब विकासखण्ड में सन 2005 बैच से लेकर सन 2010  के पूर्व शिक्षाकर्मी भारी संख्या में कार्यरत है जिनको एरियर्स  भुगतान नही हुआ तो  2010 बैच के बीईओ साहब के पुत्र को  किन नियमो के तहत एरियर्स भुगतान किया गया और  यह कहां तक यह  न्यायसंगत है यह अपने आप मे एक प्रश्नचिन्ह बन कर खड़ा है जिसका जबाब सिर्फ और सिर्फ  बीईओ साहब ही दे सकते है ।
 विदित हो कि  जहा आबंटन के अभाव में सर्व शिक्षा अभियान  व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विभाग के शिक्षाकर्मियो को दिसंबर, जनवरी  तथा शिक्षा विभाग के व्याख्याता पंचायत,शिक्षक पंचायत को भी दिसंबर जनवरी माह का वेतन अप्राप्त है वहीं  बीईओ साहब  शिक्षाकर्मियो के वेतन के पैसे से अपने पुत्र सहित अपनी  जेब गरम करने में मस्त है।
 बीईओ भैयाथान द्वारा यदि ऐसा किया गया है तो गलत है क्योंकि शिक्षाकर्मियो के वेतन की राशि से एरियर्स भुगतान नही किया जा सकता है तथा उनसे  सम्बन्धित  और भी प्रकरण  है जिसमे सभी मामले की जांच करने उपरांत नियमनानुसार कार्यवाही की जाएगी।
 राजेश सिंह 
जिला शिक्षा अधिकारी 
सूरजपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *