‘‘न्यू लाईफ‘‘ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण
बैकुंठपुर – ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष तथा जी.एन.एम. तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने षिक्षकों के साथ गत दिवस मिल्क पाष्चराइजेषन, वृद्धा आश्रम एव ंडिफ एण्ड डम (मुखबधीर स्कूल) का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विद्यालयों, आश्रम एवं अन्य केन्द्रों में जा कर अध्ययन से संबंधित कार्य किया। जिसके अन्तर्गत मिल्क पाष्चराइजेषन पिल्खा क्षीर, में दूध से संबधित गुणवक्ता, दूध से मिलने वाली पोषण एवं कच्चे दूध के सेवन से होने वाले हानी के बारे में छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययन किया गया। वृद्धा आश्रम जाकर वृद्धजनों से मुलाकात की एवं वृद्धा अवस्था में होने वाली कठिनाईयों के बारे जाना तथा वृद्धा अवस्था में सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई वृद्धजनों को विभिन्न तरह के स्वास्थ्य से संबंधित षिक्षाएँ प्रदान किया तष्चात् ‘‘न्यू लाईफ‘‘ के छात्र-छात्राओं के द्वारा वृद्धजनों को भेंट दिया गया तथा वृद्धजनों से अर्षीवाद प्राप्त किया। डिफ एण्ड डम (मुखबधीर स्कूल) में जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा मुखबधीर बच्चों से मिलकर उनको आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन किया तथा नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल-कूद से संबंधित सामाग्री भी भेंट किया गया। अंतिम में छात्र-छात्राओं के द्वारा मिल्क पाष्चराइजेषन, वृद्धा आश्रम के प्रबंधक एवं डिफ एण्ड डम (मुखबधीर स्कूल) के प्राचार्य को धन्यवाद स्वरूप कार्ड प्रदान गया है।