November 22, 2024

बलिदान दिवस एंव सम्मान समारोह

0

अर्जुनी – आदिवासी गोंड समाज टोनाटार चक के तत्वावधान मे ग्राम- अमलीडीह मे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस व बोर्ड परीक्षा मे प्रथम आने वाले आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह का आयोजन 02 जुलाई, शनिवार के दिन पंचायत भवन परिसर मे किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली महासभा के अध्यक्ष बंशीलाल नेताम जी , विशिष्ट अतिथि आर के कुंजाम, मुरित कुमार ध्रुव, कृपाराम ध्रुव ,जोइधा राम ध्रुव, लक्ष्मण नेताम, छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु , क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच उपस्थित रहे । सर्वप्रथम टोनाटार चक के आश्रित 17 गांव से आदिवासी समाज के बडी संख्या मे महिलाओ बच्चो व नवयुवको ने कार्यक्रम स्थल से भव्य शोभायात्रा निकालकर ग्राम के गलियो का भ्रमण किया , तत्पश्चात ग्राम पंचायत परिसर सभा स्थल पहुच कर विधी विधान से पूजा आरती कर रानी दुर्गावती के चित्र पर पीला चांवल व पुष्प अर्पित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया । मुसवा नवागांव के लोक कलाकारो के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियो ने आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को जिन्होने बोर्ड परीक्षा 10 वी 12 वी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है को पीला चांवल से तिलक लगाकर, पुष्पहार से स्वागत किया गया , तथा रानी दुर्गावती जी के फोटोफ्रेम व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि बंशीलाल नेताम ने इस आयोजन के लिये टोनाटार चक और अध्यक्ष दौलत कुंजाम व टीम को बधाई दी । साथ ही मावली महासभा की ओर से बडा कार्यक्रम भाटापारा मे आगामी वर्ष से करने व बच्चो को सम्मानित करने की घोषणा करते हुये 12 वी मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को नगद पांच हजार व 10 वी के विद्यार्थी को इक्कीस सौ रूपये हर वर्ष देने की घोषणा किया कार्यक्रम को मावली महासभा के उपाध्यक्ष टीकाराम नेताम , आर के कुंजाम, छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चंद्रकान्त यदु ने संबोधित करते हुये बुढ़ादेव यात्रा के प्रथम चरण के सफल आयोजन मे समाज के सहयोग के लिये आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ,साथ ही बूढ़ादेव स्थापना हेतु कांसा संग्रहण के लिये सहयोग की अपील की ।कार्यक्रम को सफल बनाने टोनाटार चक के अध्यक्ष दौलत कुंजाम, दीवान गजेन्द्र कतलम संरक्षक नंद कुमार मरई मंत्री अमर सिंह ठाकुर सलाहकार रामायण नेताम प्रचार मंत्री टोपसिंग मिडिया प्रभारी रूपेश नागवंशी का योगदान रहाकार्यक्रम मे बडी संख्या मे अन्य चको के सरपंच ,दीवान ,राय पंच के साथ छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सेन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *