सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक 4 हजार से अधिक हेलमेट धारियों का हुआ सम्मान
रिकार्ड उपलब्धियों पर जिला प्रशासन ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने प्रस्तुत किया अपना दावा
बलौदाबाजार,3 जुलाई 2022/ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करनें के उद्देश्य से जिलें भर में नियमित रूप से हेलमेट पहन कर वाहन चालने वालो का सम्मान किया गया। इस सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक समय मे एक साथ गांव से लेकर शहर तक 4 हजार 289 हेलमेट धारियों का सम्मान किया गया। साथ ही पूरे रैली में 5 हजार 601लोगो ने सहभागिता दिया। रिकार्ड उपलब्धियों पर जिला प्रशासन ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने अपना दावा प्रस्तुत कर दिया है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के तहसील बलौदाबाजार में 235,लवन 21,पलारी 36, भाटापारा 55, सिमगा 40,सुहेला 24,कसडोल 74, बिलाईगढ़ में 30 एव भटगांव में 44 हेलमेट धारियों का सम्मान किया गया। इस तरह कुल 559 लोगो का सम्मान तहसील मुख्यालयो में आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिमसे रैली में कुल 635 लोग शामिल हुए है। तहसील बलौदाबाजार में 270, लवन 21,पलारी 38,भाटापारा 59, सिमगा 42,सुहेला 24,कसडोल 74, बिलाईगढ़ में 52 एव भटगांव में 60 लोग रैली में शामिल हुए है।
इसी तरह जिले के 644 ग्राम पंचायतों में 3 हजार 730 हेलमेट पहनने वालो का सम्मान किया गया। साथ ही रैली में 4 हजार 966लोग शामिल हुए है।
जनपद पंचायत अंतर्गत बलौदाबाजार 106 ग्राम पंचायतों में 585,भाटापारा 91 ग्राम पंचायतों में 577, बिलाईगढ़ 124 ग्राम पंचायतों में 670,सिमगा के 104 ग्राम पंचायतों में 930,पलारी के 103 ग्राम पंचायतों में 618 एवं कसडोल के 116 ग्राम पंचायतों में 650 लोगो का सम्मान किया गया। जिसमे जनपद बलौदाबाजार में 980 , भाटापाराब1022, बिलाईगढ़ में 752, सिमगा 715,पलारी 735,एवं कसडोल में 762 लोग रैली में शामिल हुए। गौरतलब है कि इसके तहत जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह ने 235 विभिन्न शासकीय कार्यालयों के कर्मचरियों एवं अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों का श्रीफल,पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया। सम्मान कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर डोमन सिंह ने किया।उन्होंने हेलमेट पहन कर बाईक चलाया एवं पूरे नगर का निर्धारित मार्ग में भ्रमण किया।