November 22, 2024

अर्जुनी,रवान सहित अंचल में निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना,बंटा प्रसाद।

0

अर्जुनी – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्जुनी में भगवान जगन्नाथ लाल बांधा तालाब स्थित श्री राम जानकी मंदिर से रथ पर सवार होकर गांव के मावली चौक,वीतराग चौक,गांधी चौक शारदा चौक,शीतला माता मंदिर,से होते हुए बस स्टैंड,विद्यानगर ,काली मंदिर सहित पूरे गांव में रथ पर विराजमान होकर यात्रा की इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक अनिल वैष्णव द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। वंही ग्राम टोनाटार में युवाओं ने भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे गांव में निकली जिसमे युवाओं व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया रवान के युवा ग्रुप के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली गई | जो महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मंडल पारा से होते हुए शीतला पारा, बाजार चौक, बगुडवा पारा, स्कूल पारा, शांति पारा, दईहान पारा, एवं गाँव के प्रमुख गलियों से रथयात्रा निकली गई |माताएं बहने रथयात्रा में भगवान की आरती उतारकर श्रीफल चढ़ाया | इस अवसर पर उपसरपंच रोहित वर्मा पीयूष देवांगन, दुर्गेश वर्मा, विश्वनाथ शर्मा, पुलश देवांगन, योगेंद्र साहू, हेमकल्याण साहू, रोशन साहू, थानेशवर् साहू, टिकेंद्र वर्मा, डिगु साहू, दुर्गेश साहू, देवेंद्र साहू ,रविशंकर वर्मा, रमन देवांगन,योगेंद्र वर्मा, केशव साहू, आशीष साहू, जित्तु साहू, शुभम वर्मा, धनेश वर्मा, हुलाश ध्रूव, मुकेश साहू, संजय साहू, बेदु देवांगन, नेतराम वर्मा,आदि ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे |रथयात्रा के दौरान डीजे में भजन बजता रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *