पार्टी प्रत्यासियो पर भारी ज्ञानवती धनराज पाल
मिल रहा वार्डवासियो का अपार जनसमर्थन, नपा धनपुरी के वार्ड नम्बर 11 से बरगद चुनाव चिन्ह पर है निर्दलीय उम्मीदवार
धनपुरी, माजिद खान । नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है , चुनावी शोर गुल बढ़ने लगा है। हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दम भर रहा है। लेकिन इस चुनाव में सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ साथ दर्जनों की संख्या में चुनावी रण में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा व कांग्रेस के सारे चुनावी समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। अगर नगर पालिका धनपुरी के वार्ड नम्बर 11 ,जो कि अमराडण्डी क्षेत्र में आता है वहा पर भाजपा व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों पर निर्दलीय चुनावी मैदान में ज्ञानवती धनराज पाल भारी नजर आ रही है। जमीनी तौर पर आमजन से जुड़ी व सदैव क्षेत्र वासियो के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाली इस निर्दलीय प्रत्यासी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। ज्ञानवती धनराज पाल के सामने दोनों पार्टी के प्रत्यासी बौने नजर आ रहे है । वही वार्ड वासियो का यही कहना है कि हम लोग अपना पार्षद किसी राजनीतिक पार्टी के प्रत्यासी के चुनाव चिन्ह को देखकर नही बल्कि हमारे सुख दुख के साथी को चुनेंगे । वार्ड नंबर 11 से बरगद चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी रण में निर्दलीय प्रत्यासी ज्ञानवती धनराज पाल के साथ वार्ड में भ्रमण के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखकर स्वयं ही अंदाज लगाया जा सकता है कि उनकी आमजन के बीच कितनी लोकप्रियता है। जानकारी तो यह भी है कि वह स्वयं नही बल्कि वार्डवासियो के कहने पर ही चुनावी मैदान में उतरी है। शायद यही कारण है कि अन्य प्रत्यासियो के साथ जहां जनसम्पर्क के दौरान गिने चुने हुए लोग नजर आ रहे है वही ज्ञानवती धनराज पाल के साथ वार्डवासियों का हुजूम चलता है । उन्होंने कहा कि वह कोई राजनीतिक महिला नही है लेकिन हमारे वार्ड वासियो के प्रेम व उनकर साथ ने मुझे इस निकाय चुनाव में उतारा है। मेरा प्रयास यही रहेगा कि परिषद तक पहुचकर अपने वार्ड का चहुमुखी के लिए प्रयास करूं ।