नर्सिंग शिक्षा प्रदान करती है शत-प्रतिशत रोजगार
बीएससी नर्सिंग हेतु प्रवेश पीएनटी (प्री नर्सिंग टेस्ट) के प्राप्तांको के आधार पर
नर्सिंग कोर्स में शत-प्रतिशत रोजगारः-
बैकुण्ठपुर, जिला-कोरिया के द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम उपरान्त बेहतर भविष्य के संबंध में अवगत कराया गया कि, वर्तमान में नर्सिंग की षिक्षा एक बेहतर विकल्प है, जो कोरिया जिले में ही रहकर प्राप्त किया जा सकता है एंव रोजगार की शत् प्रतिषत गारंटी देता है। आज देष दुनिया में जितनी तेजी से नए-नए हाॅस्पिटलों का निर्माण हो रहा है, बीमारी एवं मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में कोविड-19 वैष्विक महामारी की अवस्था में ज्यादा से ज्यादा नर्सिंग पदों पर भर्ती हो रही है। बीएससी नर्सिंग उपरान्त पीजी, एमएससी नर्सिंग कोर्स किया जा सकता है। नर्सिंग अन्तर्गत कार्डियोलाॅजी, पीडियाट्रिक्स, आॅप्थेल्मोंलाॅजी, आर्थापेडिक्स आदि विभिन्न क्षेत्रो में भी विषेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। नर्सिंग क्षेत्र में एमफील, पीएचडी कोर्स भी किया जा सकता है।
बीएससी नर्सिंग में प्रवेष हेतु हायर सेकेण्डरी षिक्षा उपरांत बायोलाॅजी संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा 04 वर्षीय कोर्स किया जा सकता है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के संदर्भ से जारी संषोधित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के संबंध में सूचना प्रदान की गयी है। बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेष लेने हेतु शासन द्वारा बायोलाॅजी संकाय विषय अनिवार्य है। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में रूचि रखने वाले आवेदक को छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा षिक्षा विभाग, रायपुर छ0ग0 के द्वारा सत्र 2022-23 में व्यापम द्वारा आयोजित पीएनटी (प्री नर्सिंग टेस्ट) परीक्षाआंे के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा।
बीएससी नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने उपरान्त शासकीय, अर्धषासकीय, एनजीओ, इंडस्ट्रीयल नर्स, आम्र्ड फोर्स, ड्रग कंपनी, कम्यूनिटी हेल्थ नर्सेस, क्लिनिक केयर सेंटर, काउंसलिंग सेंटर एवं नर्सिंग संस्थान में शैक्षणिक – सैद्वांितक एवं ब्यावहारिक प्रषिक्षण हेतु रोजगार की प्रचुर संभावनाए है। न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर, जिला-कोरिया में विगत तीन वर्र्षाे से उतीर्ण विद्यार्थीयों को रोजगार शासकीय, निजी एवं जाॅब प्लेसमेन्ट एसईसीएल (साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड) अन्तर्गत संचालित विभिन्न हाॅस्पिटल्स एवं डिस्पेन्सरी में स्टाॅफ नर्स के पदों पर हुआ है।