रांची : आज सीएम करेंगे राजभवन-कांटाटोली स्मार्ट रोड समेत नौ योजनाओं का शिलान्यास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जनवरी को नगर विकास की नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं की कुल लागत 243.60 करोड़ रुपये है. इसमें राजधानी रांची की दो महत्वपूर्ण योजना राजभवन-कांटाटोली स्मार्ट रोड और इस्लाम नगर आवास योजना भी शामिल है.पुराना बिरसा मुंडा जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी व मेयर आशा लकड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
रांची के इस्लाम नगर में पॉलिटेक्निक की 3.5 एकड़ जमीन पर विस्थापितों के लिए 444 आवास बनाये जायेंगे. इसकी कुल लागत 30.34 करोड़ रुपये है. जुडको द्वारा निकाली गयी निविदा में रॉकडिल इंडिया को आवास निर्माण का काम दिया गया है. यहां पर एक बीएचके के जी प्लस थ्री बिल्डिंग का निर्माण कराया जायेगा. इसमें फायर फाइटिंग व वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा रहेगी. इसके अलावा परिसर में मदरसा व स्कूल भी खोले जायेंगे. 24 माह के अंदर काम पूरा किया जायेगा. इसी प्रकार राजभवन से कांटाटोली पथ के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की योजना है. इसकी लागत 92.99 करोड़ रुपये है. इस पथ की लंबाई 2.88 किमी और चौड़ाई 29 मीटर होगी. पथ के बगल में साइकिल स्टैंड, बस ठहराव, फुटपाथ, अंडर पास व यूटिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना है.
पथ निर्माण का काम 24 माह में पूरा होगा. इसके अलावा देवघर में 4.54 करोड़ की लागत से काली रेखा कुष्ठ आश्रम का निर्माण किया जायेगा. इसमें आठ खंड होंगे और 64 इकाई होगी. प्रत्येक इकाई का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर होगा. वहीं चास, हजारीबाग व गिरिडीह में सेप्टेज योजना का निर्माण कराया जायेगा. इनकी लागत क्रमश: 39.45 करोड़, 34.78 करोड़ और 25.5 करोड़ रुपये है. बासुकीनाथ में 10.71 करोड़ की लागत से क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. देवघर व मेदिनीनगर में क्रमश: 3.99 करोड़ व 1.75 करोड़ की लागत से शवदाह गृह बनाया जायेगा.