November 22, 2024

सूरजपुर : पण्डो बहुल गांवों में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

सूरजपुर/22 जून 2022 :कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डाॅ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्ड के पण्डो बहुल 139 ग्रामों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम गठित कर पण्डों परिवार के समस्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण उस ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

विकासखण्ड सूरजपुर के पण्डो बहुल ग्राम के 1282 जनसंख्या, भैयाथान के 604, प्रतापपुर के 901, प्रेमनगर के 857, रामानुजनगर के 778 एवं विकासखण्ड ओडगी के 6416 जनसंख्या की स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर की जा रही है इसमें सभी परिवार के सदस्यों का हिमोग्लोबिन जांच, बीपी, शुगर, मलेरिया, टीबी, मोतिया बिंद, स्केबीज एवं मौसमी बिमारियों का जांच की जा रही है, 7 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन महिला, पुरूष को आयरन सुक्रोज की बाॅटल, आयरन टेबलेट से उपचार पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है।

01 जून 2022 से 22 जून 2022 तक 4072 पण्डो परिवार का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें 655 पण्डो परिवार पीड़ित पाये गये जिनका स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह ने अभियान को सफल बनाने हेतु पण्डो परिवार से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *