राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में हुआ ओडिशा का नृत्य, आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध
रायपुर। गणतंत्र दिवस पर राजपथ में छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी प्रस्तुत की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया लेकिन इस झांकी में छत्तीसगढ़ की जगह उड़ीसा राज्य के नृतकों का प्रस्तुतीकरण किया गया । राज्य की झांकी में दूसरे राज्य के नृत्य प्रस्तुत करने पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी के नेतृत्व में पार्टी ने संस्कृति विभाग के कार्यालय के बाहर नारे लगाए ।उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के काम के साथ संस्कृति विभाग लोगों के साथ छलावा कर रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है ऐसे में इस तरह का कृत्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोगों के साथ धोखा है। सौरभ ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के पैसे से उड़ीसा की संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो कि समझ से परे हैं उन्होंने मांग की कि तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए।