शहादत दिवस एवं सम्मान समारोह में पहुंचे एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के हाथों पत्रकार कमलेश रजक हुवे सम्मानित

0
शहादत दिवस एवं सम्मान समारोह में पहुंचे एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के हाथों पत्रकार कमलेश रजक हुवे सम्मानित

अर्जुनी “” ग्राम पंचायत टोनाटार के वीर शहीद धनंजय वर्मा का 13 वी शहादत दिवस 19 जून दिन रविवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत विशेष रुप से शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए। शहादत दिवस के मौके पर गांव में निर्मित वीर शहीद धनंजय वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारी शहीद के परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा वीर शहीद धनंजय वर्मा अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए गए।
विदित हो कि 2009 में आज ही के दिन बस्तर के उसूर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद धनंजय वर्मा को वीरगति प्राप्त हुई थी। तब से हर साल 19 जून को शहीद के परिजन एवं ग्रामवासियों के द्वारा वीर शहीद धनंजय वर्मा का शहादत दिवस एवं सम्मान दिवस मनाया जाता है। शहादत दिवस एवं सम्मान समारोह में पहुंचे भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत के द्वारा शहीद धनंजय वर्मा के पिता दशरथ लाल वर्मा एवं उनकी माता केवरा बाई का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी तरह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार कमलेश रजक कोमल शर्मा,रूपेश वर्मा कैलाश जायसवाल प्रशांत वर्मा अमृत साहू शंकर सोनी एवं श्याम पुरोहित को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रकार कमलेश रजक को इसके पूर्व भी पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार 20 वर्षों से सक्रियता के साथ अंचल की समस्याओं को अखबारों के माध्यम से शासन प्रशासन के सामने लाने पर कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं। शहादत दिवस एवं सम्मान समारोह की इस अवसर पर जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू सरपंच प्रतिनिधि बुद्धेश् ध्रुव उप सरपंच गेंद राम वर्मा सत्यप्रकाश साहू कांति सेना के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सेन सुरेंद्र यदु चंद्रकांत यदु जगन्नाथ वर्मा तिजऊ राम वर्मा नरेश वर्मा गंगाराम यदु प्रधान आरक्षक नवीन कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी वही के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *