मंत्री डॉं. डहरिया की अनुशंसा से आरंग में 50 लाख रूपए की स्वीकृति
रायपुर, 15 जून 2022 :नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से रायपुर जिले के अंतर्गत आरंग विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 50 लाख रूपये के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गई है। गौरतलब है कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण, रंगमंच, आहाता एवं सी. सी. रोड निर्माण कार्य हेतु ग्राम गुल्लू में सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा 6.50 लाख, भण्डारपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड क्र.-05 में 5.00 लाख,
लखौली में रंगमंच निर्माण, सतनामी पारा में 2.00 लाख रूपये, चोरभट्ठी में सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण कार्य, सतनामी पारा में 5.00 लाख रूपये, कुरूद में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार संत रविदास पारा में 5.00 लाख रूपये, भैंसा में सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा में 5.00 लाख रूपये, डूम्हा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बाबा गुरूघासी दास डूम्हा धाम में 5.00 लाख रूपये, ग्राम केषला में चबूतरा निर्माण कार्य जैतखाम बजरंग भाटा के पास 1.00 लाख रूपये, ग्राम-अमोदी में रंगमंच निर्माण कार्य, यज्ञ भवन चौक 2.50 लाख तथा रंगमंच निर्माण कार्य बड़े भाटा चौक 3.00 लाख रूपये स्वीकृत किए है।
इसके अलावा ग्राम रींवा में सी. सी. रोड निर्माण कार्य श्याम लाल बंजारे के घर से गुरू घासीदास मंदिर तक तथा ग्राम सेमरिया (प) में सी. सी. रोड निर्माण कार्य, बाजार रोड से परसदा पहूंच मार्ग तक 5.00 उक्त समस्त कार्य हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर जनप्रतिधियों एवं नागरिकों द्वारा मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।