November 22, 2024

‘‘न्यू लाईफ‘‘ द्वारा रक्तदान दिवस पर स्वास्थ्य शिक्षा जिला चिकित्सालय में कलेक्टर कोरिया द्वारा शपथ ग्रहण

0

बैकुंठपुर – ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान दिवस पर स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में किया गया। जिला चिकित्सालय परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर के माध्यम से रक्तदान के बारे में जागरूक किया गया। इस वर्ष रक्तदान दिवस का थीम ‘‘डोनेटिंग ब्लड ईज एन एक्ट आफ साॅलिडैरटी, ज्वाइन दी एफर्ट एण्ड सेव लाइव्स‘‘ (रक्तदान एकजुटता का काम है, इस प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं) है। कबीर जयंती के उपलक्ष में कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा जिला चिक्तिसालय में बैकुण्ठपुर में रक्त दान के लिए जागरूक किया गया एवं ‘‘न्यू लाईफ के नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों को शपथ ग्रहण दिलाया। इस अवसर पर मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रामेष्वर शर्मा, सिविल सर्जन के0एल0 ध्रुव के साथ जिला चिकित्सालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे। उक्त स्वास्थ्य षिक्षा जागरुकता में रक्तदान किस प्रकार किया जाए, रक्तदान करने के फायदे, रक्त दान कौन कर सकता है साथ ही साथ रक्त-दान हेतु ध्यान रखने योग्य बातों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पोस्टर के माध्यम से उक्त सभी जानकारियां चित्रित कर आकर्षक रुप से प्रदर्षित किया गया। उक्त स्वास्थ्य षिक्षा का प्रमुख उद्देष्य रक्तदान के प्रति आमजनों को प्रेरित करना एवं रक्तदान महत्व को जनता में फैलाना है। उक्त स्वास्थ्य षिक्षा के माध्यम से आम जनता से यह अपील कि गई की रक्तदान करने योग्य व्यक्ति रक्तदान करें जिससे इलाज के दौरान रक्त कमी ना हो पाने की वजह से होने वाले जीवन संकट से बचाव किया जा सके। जिसे उपस्थित आम जनता के द्वारा अत्यधिक सराहा गया एवं इस महत्वपुर्ण जानकारी के लिए छात्र-छात्राओ का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या श्रीमती अंजना सेम्युल, उप प्राचार्य तितिक्षा राज के मार्गदर्षन में एवं नर्सिंग फैकल्टी मिस सुधालता यादव एवं पूजा केवट के नेतृत्व में बी0एस0सी0 नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *