मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने को लेकर भाजपा की आवश्यक बैठक संपन्न
रायपुर । मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण जनभागीदारी सभा, चंपारण में आयोजित 3 दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक एकात्म परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय जी ने कहा आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वालो को स्मरण करने का,उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके बताए रास्तो में चलते हुए देश में राम राज्य की स्थापना के लिए आत्मोत्सर्ग करने का है । उन्होंने कहा कि 21 जून योग दिवस को छत्तीसगढ़ के प्रथम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को समर्पित रहेगा ।
बैठक में अगले सप्ताह भाजपा रायपुर जिला द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी ने बताया कि 16 जून को केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन होगा। 17, 18, 19 जून को चंपारण में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगी। संगठन के 15 विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि व भारतीय जनता पार्टी मिलकर ग्रास मेमोरियल पर वृहद योग शिविर का आयोजन करेगी।
21 जून योग दिवस कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा को संयोजक बनाया गया। आज बैठक में श्रीमती किरण सिंह ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर और संयोजन ओंकार बैस ने किया।
बैठक में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ,अशोक पांडे, संजय श्रीवास्तव,नंदन जैन,मीनल चौबे, सुभाष तिवारी, अमित साहू, किशोर महानंद, अवधेश जैन, गुंजन प्रजापति मिर्जा इरशाद बेग, संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, राजीव मिश्रा, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, रोहित साहू ,सीमा साहू, राम प्रजापति, श्यामा चक्रवर्ती, रमेश मिर्घानी ,मुरली शर्मा ,जितेंद्र गोलछा, गोपी साहू , सावित्री जगत , अकबर अली ,गोविंदा गुप्ता, राहुल राय , राजीव दुबे ,राजीव चक्रवर्ती , पुरषोत्तम देवांगन , , प्रीतम ठाकुर , ज्ञानचंद चौधरी, राजेश पांडेय, ,अमित मैशरी शाह , गोविंदा गुप्ता , राहुल राव , तिलक भाई पटेल,विश्वदिनी पाण्डेय , कामिनी देवांगन , होरीलाल देवांगन , भोलाराम साहू , डॉ सीमा कंदोई , आकाश आभा दुबे , अर्चना शुक्ला , हंसराज विश्वकर्मा , मुकेश पंजवानी , राहुल राय सहित रायपुर के सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।