November 22, 2024

नागपुर और इसके आसपास के 20 गांवों की बुझेगी प्यास

0

’स्थायी जल प्रदाय सुनिश्चित करने जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना में जोड़ा जाएगा, मिली प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा स्तर पर कार्यवाही जारी’
’आम जन की पेयजल समस्या के समधान के लिए राइजर पाइप के ज़रिए किया जा रहा है हैंडपम्प सुधार’

कोरिया,नागपुर एवं इनके समीपस्थ 20 अन्य पेयजल समस्या ग्रस्त ग्रामों में स्थायी जल प्रदाय सुनिश्चित करने के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना में इन गांवों को जोड़ा जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता पीएचई ने बताया कि नागपुर में 42 हैण्डपम्प स्थापित है जिसमे से 40 हैण्डपम्प चालू है। गांव के जल स्तर अत्याधिक कम होने के कारण चालू हैण्डपम्प रूक-रूक कर पानी दे रहे हैं जिससे पेयजल आपूर्ति हो रही है। आम जन की समस्या का समाधान करने के लिए हैण्डपम्पों में राईजर पाईप 130 फीट बढ़ाया जा कर जल प्रदाय करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नागपुर के रेलवे स्टेशन से नागपुर चौक के क्षेत्रों में चिरमिरी आर्वधन जल प्रदाय योजना से जल प्रदाय किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नागपुर एवं इनके समीपस्थ 20 अन्य पेयजल समस्या ग्रस्त ग्रामों में स्थायी जल प्रदाय सुनिश्चित करने के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना लागत 20.43 करोड़़ रूपये की तैयार की गई है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुका है जिसकी निविदा की कार्यवाही की जा रही है।

लाई समूह जल प्रदाय योजना में शामिल ये सभी गांव –
ग्राम बरबसपुर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना में सम्मिलित किया गया है। वर्तमान में ग्राम बरबसपुर में 47 हैण्डपम्प स्थापित हैं जिसमें 46 हैण्डपम्प चालू है एवं 1 हैण्डपम्प बंद है, जिसका सुधार कार्य कराया जा रहा है। ग्राम बरबसपुर में भू-जल स्तर गिरने की समस्या नही है जिसके कारण पेयजल आसानी से उपलब्ध है। इसी तरह ग्राम सोनवर्षा में 27 हैण्डपम्प है तथा कछार पारा में 04 हैण्डपम्प स्थापित है, एवं इसके अतिरिक्त लगभग 04 माह पूर्व इसी ग्राम के परसापारा में 01 नवीन हैण्डपम्प स्थापित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
इसके अतिरिक्त ग्राम लाई, सेमरा, बंजी, हर्रा, एंव चिरईपानी में क्रमशः 45, 43, 07, 45, 13 हैण्डपम्प स्थापित एवं चालू है। इन ग्रामों में भू-जल स्तर गिरने की समस्या नही है। हैण्डपम्पों से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इन सभी ग्रामों को स्थायी जल प्रदाय करने के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाई समूह जल प्रदाय योजना में शामिल किया गया है।
जगतपुर में मनरेगा के कूपों को आधार मानकर जलापूर्ति की योजना तैयार
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम जगतपुर में 06 हैण्डपम्प स्थापित है एवं चाूल है। पहाड़ी पर स्थित ग्राम जगतपुर का बारबांध पारा में मनरेगा के द्वारा निर्मित कूप से बसाहट के लोग पानी ले रहे है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत इन्ही कूपों को आधार मानकर योजना तैयार की गई है जिससे स्थायी रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *