November 23, 2024

जिला स्तरीय क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम का हुआ आयोजन

0

’हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी लोगों को बैंक नोटिस बोर्ड में हो उपलब्ध-कलेक्टर’
कोरिया 08 जून 2022/ 
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया, इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत एवं छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर श्री बलराम मिश्रा उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को फोनकॉल, ऑनलाइन माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूक रहने कहा तथा उन्होंने उपस्थित सभी बैंकों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के सम्बंध लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बैंक में ही योजनाओं की जानकारी नोटिस बोर्ड में चस्पा कराने कहा तथा वित्तीय साक्षरता के साथ ही योजनाओं के आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी बैंक परिधि के अंदर ही लोगों को मिले। जिला स्तरीय क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम में लगभग 50 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण की स्वीकृत तथा मोबलाइजेशन किए गए।

कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विकास कुमार गुप्ता द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार ऋण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षाबीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जीचिट फण्ड कम्पनी के सम्बंध विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने हेतु नैतिक उत्थान हेतु भी मार्गदर्शन दिया गया । इसके अतिरिक्त व्यापार का संचालन कैसे किया जाये इसकी जानकारी सभी हितग्राहियों को दी गई । कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ही साथ ग्रामीण क्षेत्र में जन सुरक्षा योजना में  उत्कृष्ट कार्य हेतु बी.सी. एवं शाखा प्रबंधक को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *