आरडेन्सी स्पोर्ट्स की तेजस्विनी खेलो इंडिया गेम्स के लिए हरियाणा रवाना
थाना प्रभारी मंजूलता ने किया तेजस्विनी का सम्मान
भाटापारा:- भाटापारा में विगत डेढ़ वर्षों से संचालित आरडेन्सी निशुल्क स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी तेजस्विनी राठौर का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा के लिए हुआ ।गत सत्र चंडीगढ़ में कैडेट जूडो की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें तेजस्विनी राठौर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना स्थान बनाने में सफल रही जूडो खेल 8 जून से 12 जून तक हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होगी इस सफलता पर अरडेंसी निशुल्क स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा तेजस्विनी राठौर का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर की नवनियुक्त थाना प्रभारी मंजू लता राठौर उपस्थित रही। साथ ही आरडेन्सी निशुल्क स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक संतोष पांडे रविंद्र शर्मा पालक सदस्य पुनमलाल राठौर सीनियर कोच विवेक ठाकुर परिचय मिश्रा व कोच दीपक कनोजे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के सीनियर कोच परिचय मिश्रा ने बताया कि हमने डेढ़ वर्ष पूर्व इस संस्था को खेल को बढ़ावा देने तथा हर वर्ग के लोग खेल से जुड़े किसी भी खिलाड़ी या विद्यार्थी को पैसे के अभाव में खेल से वंचित ना रहना पड़े इस उद्देश्य को लेकर हमने यह संस्था प्रारंभ की थी और धीरे-धीरे हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार कर रहे हैं तेजस्विनी राठौर के पिता पूनम लाल राठौर व्यख्याता तथा माता पुष्पा राठौर पुलिस विभाग में कार्यरत है तेजस्विनी के चयन के लिए प्रदेश जुडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी सचिव संभु सोनी वरिष्ठ कोच पी किशोर शेख सरीफ विजय नाग किरण शर्मा श्वेता नाग ने हर्ष व्यक्त किया संस्था के इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत वर्मा उपाध्यक्ष कोमल शर्मा सतीश सोनी कोषाध्यक्ष श्रेणिक गोलछा मनु बांठिया आशीष पुरोहित भूपेंद्र साहू हिमांशु वर्मा ने बधाई दी