अम्बिकापुर : पंचायत मंत्री ने किया लहपटरा में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण
अम्बिकापुर 6 जून 2022 : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने सोमवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में 38 लाख 45 हजार रूपए की लागत से निर्मित लाख रूपए की लागत से निर्मित 2 अतिरिक्त कक्ष प्रयोग शाला सांस्कृतिक भवन एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कक्षों का निरीक्षण कर गुणवत्ता का भी जायजा लिया।
सिंहदेव लखनपुर एवं उदयपुर विकासखण्ड के दौरे में सोमवार को उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम निम्हा निमहा तथा उदयपुर विकासखंड के बासेन मे आमजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री सिंहदेव के समक्ष अपनी समस्या जैसे पेंशन, शौचालय, पुल-पुलिया निर्माण, शेड निर्माण, फेंसिंग लगाना, दिव्यांग सर्टिफिकेट, बिजली की समस्याए, आवास की मांग, गोठान निर्माण में देरी, नाचा दल के लिए अनुदान, सहित सहकारी बैंक खोलने, ग्रामोद्योग विभाग अनुदान राशि भुगतान एवं मजदूरी भुगतान की समस्या बताई।
उन्होंने महिला समूह एवं ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार किसानों के द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद सहकारी समिति के द्वारा जबरदस्ती देने की शिकायत पर पचांयत मंत्री सिंहदेव ने कहा कि किसान वर्मी कंपोस्ट खाद अपनी जरूरतों के हिसाब से ही ले जाएंगे। किसानों को जबरदस्ती वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिला पचांयत सदस्य राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया, सहित तहसीलदार जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।