November 22, 2024

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों, मजदूरों, किसानों, वनवासियों, महिलाओं को मिल रहा आर्थिक तरक्की का रास्ता

0

कोरबा जिले के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

रायपुर, 05 जून 2022/ राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान स्थित डीडीयू ऑडिटोेरियम में छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन सालों में हुए विकास कार्यों की छायाचित्र प्रदर्शनी 21 मई से लगाई गई है। इस विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आकर्षक फोटो एवं वीडियो के माध्यम से जन-जन को दी जा रही है। इस प्रदर्शनी को देखने प्रदेश के विभिन्न जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधि, किसान एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।
कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माखनपुर, मादन, केराझरिया, शैला, सरईपाली, कोनकोना, विकासखण्ड पोडी उपरोडा के ग्राम पंचायत लखनपुर, तानाखार, बाझीबन्द, सुथर्रा, कापूबहरा, धरीपखना, कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटसिरा, कोलिहामुन्डा, मोहनपुर, केसला, सलोरा (ख) रंजना जवाली, पौसरा, बिरदा और रलिया के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्रीमती लता कुंवर एवं जनपद पंचायत सदस्यगण भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित थे।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों, मजदूरों, किसानों, वनवासियों, महिलाओं की आर्थिक तरक्की का रास्ता मिल रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना की तरह ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वन अधिकार पत्र वितरण, वनोपज संग्रहण जैसी अनेक जनहितैषी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *