विकास प्रदर्शनी: आकर्षित करने के साथ ही लोगों को मिल रही शासकीय योजनाओं के लाभों की जानकारी
मुंगेली जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
रायपुर 04 जून 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों की छायाचित्र प्रदर्शनी साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में चल रही है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि, नागरिक, किसान और ग्रामीण जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं से अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और उनसे मिल रहे लाभों के बारे में बता रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला मुंगेली के जनप्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पत्थरगढ़ी, बेलखुड़ी, नागपुरा के अलावा अन्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधीयों ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय और सुराजी गांव योजना की तरह ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भी क्रांतिकारी बदलाव का वाहक बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अंचल के भूमिहीन परिवारों को आर्थिक मदद मिल पा रही है। एमएससी की पढ़ाई कर रही सुश्री सुमन प्रधान एवं साक्षी पांडे ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल योजना के लिए सरकार की तारीफ की और कहा कि अब गरीब बच्चें भी अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपनों को पूरा कर सकेगें।
उल्लेखनीय है कि विकास प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुराजी गांव योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ, भेंट-मुलाकात, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, वन अधिकार पत्र वितरण, वनोपज संग्रहण तथा राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन आदि को आकर्षक छायाचित्रों और फिल्मों के जरिए प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया है।