इस बार नौतपा का असर दिखाई दिया
अर्जुनी- मेन रोड अंचल में नौतपा का असर दिखाई दिया नौतपा में इस बार गर्म हवा के साथ नौतपा का आज अंतिम दिन था गुरूवार 9:00 सुबह से ही तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया। सीमेंट संयंत्र के भी गर्म के साथ-साथ अधिक तापमान से सीमेंट संयंत्र के कर्मचारी भी परेशान दिखाई लगभग यही स्थिति दिनभर रही। नौतपा में पहली बार तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया। सुबह से ही गर्म हवाओं ने लोगों को काफी परेशान किया। तेज धूप और भारी गर्मी के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रहे। बहुत जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। वहीं, तेज धूप से भी लोग विभिन्न तरीकों से बचते नजर आए। धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए जहां लोग स्कार्फ, गमछा, रुमाल जैसे कई चीजों से चेहरे को ढककर निकले, वहीं चश्मे और हेलमेट से भी आंखों का बचाव करने का प्रयास किया। नौतपा 25 मई से शुरू हुआ था, लेकिन नौतपा की शुरुआत से ही आंधी तूफान और हल्के बारिश के हालात बने था। जिससे शुरू के दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिली और सूर्य की किरणें भी इतनी तेज नहीं थी। लेकिन, बुधवार गुरूवार सुबह मौसम खुलते ही सूर्य की किरणें जहाँ तेज नजर आई, वहीं गर्म हवा भी चलने लगी। 1:00दोपहर को तेज धूप ने लोगों को छतरी और पेड़ों की छाया का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं कुछ लोग घरों से बाहर नहीं निकले।नौतपा के पांचवें दिन तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा। मई माह में इससे पहले कई दिनों तक पारा इस से ज्यादा रह चुका है। लोगों ने इस माह कड़ी तपिश झेली पडा है। तेज धूप और भारी गर्मी के कारण ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों में लोग पहुंचते रहे। नींबू पानी आम पन्ना रूवाजा लस्सी, गन्ना रस सहित कोल्डड्रिक की मांग भी गर्मी के दिनों में बढ़ जाती है। वहीं, ककड़ी खीरा तरबूज-खरबूज सहित अन्य रसदार फलों की मांग भी फल दुकानों में दिखाई दे रही है।