15 साल में भाजपा को 49 से 15 सीट पर पहुँचाने वाले रमन सिंह पहले अपने गिरेबान में झांके – विनोद तिवारी
रायपुर 1 जून पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कहा की कांग्रेस पर उगली उठाने से पहले रमन सिंह अपने गिरेबान में झांके, छत्तीसगढ़ को चारागाह बना कर 15 साल तक राज कर भाजपा को 49 सीट से 15 सीट पर ले आए आज वो किस मुँह से ये बात कर रहे है अब इनकी पूछ परख भाजपा में बंद हो गई है इसलिए मोदी जी का गुडगान कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ को लगातार 15 साल लूटने और लूटवाने की सजा जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर दिया है ये जग ज़ाहिर है की रमन सिंह ने स्वयं कहा था की 1 साल कमीशन न ले तो भाजपा की सरकार फिर बन जाएगी मतलब स्पष्ट था की जो लूट छत्तीसगढ़ में मची थी उसकी पूरी जानकारी और सहभागिता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की थी
नरेंद्र मोदी सरकार को किसानो की सरकार बताने वाले रमन सिंह ने चापलूशी की हद कर दी जबकि देश में किसानो ने एक साल तक हड़ताल किया किसानो को मोदी सरकार ने खेत से उठा सड़क में बैठने मजबूर कर दिया इस आंदोलन में 650 किसानो को अपने प्राणो की भी आहुति देनी पड़ी तब आप किस मुँह से मोदी सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं, रमन सिंह आपकी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में 2300 किसानो ने आत्महत्या की थी आज आप किस मुँह से किसानो की बात कर रहे है
रमन सिंह अपने एसी ऑफ़िस से बाहर निकलिए और किसान हितैषी भूपेश सरकार का काम देखिए आज छत्तीसगढ़ का किसान कितना ख़ुशहाल है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के 2 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों का 61 सौ करोड़ रुपया कर्ज माफ़ करने की घोषणा की किसानो को 25 सौ रुपया क्विंटल धान का दिया भूमिहिन मज़दूरों परिवारों को 7 हजार सालाना देना शुरू किया 1 अरब 20 करोड़ का किसानो गौ पालकों से गोबर ख़रीदा आज छत्तीसगढ़ का किसान खुशहाल है, रमन सिंह स्वयं भी कांग्रेस सरकार के द्वारा 25 सौ रुपया में धान खरीदी का लाभ उठा रहे है और सरकार की बुराई भी करते हैं यही है इनका दोहरा चरित्र
भूपेश सरकार की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है की छत्तीसगढ़ में हुए 3 उपचुनाव में जनता ने भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं पर अपनी मुहर लगा कांग्रेस भारी बहुमत से जिताया अगर मोदी जी का जलवा है तो छत्तीसगढ़ में क्यू नही चल रहा है रमन सिंह इस पर अवश्य विचार कारें
केंद्र में बैठी भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करती चली आ रही है छत्तीसगढ़ सरकार का हज़ारों करोड़ रुपया मोदी सरकार द्वारा रोक रखा गया है और इधर रमन सिंह मोदी सरकार के नाम पर क़सीदे पड़ रहे हैं
पेट्रोल डीज़ल एवं रसोई गैस की बढ़ी क़ीमतों ने देश की जनता का जीना हराम कर दिया है कभी इस असलियत से भी मोदी जी को अवगत करो नाकि सिर्फ़ चापलूशी करो