November 22, 2024

कला जत्था के माध्यम से दी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, गौधन पर आधारित गाना बना आकर्षण का केन्द्र

0

बलौदाबाजार, 31 मई 2022/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से जिले में दिया जा रहा हैं। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे कार्यक्रम का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। लोगों द्वारा गौधन पर आधारित गाना को बेहद पसंद कर रहे है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग के द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित किए गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार में कला जत्था की टीम शासकीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है। मैदानी जिलों में लगभग 5-6 वर्ष के बाद कला जत्था के माध्यम से गांवों में शासकीय योजनाओं को प्रचार-प्रसार स्थानीय कलाकारों के माध्यम से दी जा रही है। इन कार्यक्रमों की प्रस्तुती जिले मे स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर, अभिनट फिल्म एवं नाट्य फांउडेशन रायपुर एवं एच-9इन्फा एवं सर्विस द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पहंदा, दशरमा, पुरैनाखपरी, मोहतरा, रसेड़ा, डमरू, मगरचबा, बिनौरी,सकरी,भाटापारा से सूरजपुरा, दतरेंगी, दतरेंगा, कड़ार, जरहागांव, श्रृंगारपरु, सेमराडीह, निपनिया, भरतपुर,कसडोल से सेमरिया, कोरमसरा, टेमरी, मुढ़ीपार, अर्जुनी, बल्दाकछार, कोट, छरछेद, छांछी में कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *