November 22, 2024

पुराने पेड़ों और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए किया जाएगा विकास : साहू

0

रायपुर, 30 मई 2022/ लोक निर्माण मंत्री श्री तामृध्वज साहू की अध्यक्षता में आज यहां उनके सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक हुई। बैठक में उप समिति के सदस्य वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया शामिल हुए। बैठक में राज्य शासन द्वारा जारी रिडेव्हलपमेंट पॉलिसी के तहत प्रदेश में विभिन्न विभागों, निगम-मंडलों, कंपनी और बोर्ड के अधीन जर्जर शासकीय भवनों तथा खाली पड़े जमीनों के व्यवस्थित विकास एवं सदुपयोग के संबंध में विस्तारपुर्वक चर्चा की गई। बैठक में शांति नगर रायपुर, पुराना शासकीय आवासीय कॉलोनी, क्लब पारा एवं गुड्रू पारा महासमुंद, 36 क्वाटर्स जगदलपुर और कंगोली जगदलपुर और समता कॉलोनी स्थित नूतन राईस मिल रायपुर के सुव्यवस्थित विकास और उपयोग के संबंध में भी चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश के चिन्हांकित जमीनों तथा जर्जर भवनों का रिडेव्हलपमेंट एवं सुव्यवस्थित विकास के दौरान पुराने पेड़ों और ऐतिहासिक धरोहरों, भवनों को संरक्षित कर विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में प्रदेश के इन चिन्हांकित जमीनों का व्यवस्थित विकास किया जाए और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के गाइडलाईन के अनुरूप इन भूमियों को विकासित किया जाए। अलग-अलग विकल्पों के रूप में व्यावसायिक, आवासीय अथवा केवल व्यावसायिक या केवल आवासीय परियोजना तैयार किया जाए। मंत्रियों ने कहा कि विकसित भू-खंडों में आगामी बिजली, पानी, सड़क, सिवरेज और ट्रैफिक समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक अध्ययन कर लिया जाए ताकि व्यावसायिक अथवा आवासीय रूप में विकसित होने के बाद इन समस्याओं से जुझना न पड़े।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंध संचालक श्री हिमशिखर गुप्ता, आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड श्री धर्मेश साहू, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा सहित आरडीए और राज्य हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *